News

जयपुर से मारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान निकाला गया था जोकि 14 सितंबर को प्रतापगढ़ में आया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 4 सितंबर 2019 को जयपुर से मारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान निकाला गया था जोकि 14 सितंबर को प्रतापगढ़ में आया इस अवसर पर स्थानीय ब्रह्माकुमारी शाखा द्वारा ब्रह्मा कुमारी मीना दीदी ने अंबेडकर चौराहे पर फूल गुलदस्ते एवं माला द्वारा अभियान का स्वागत किया इसके पश्चात अभियान का स्वागत सत्र पद्मावती रिसोर्ट में हुआ तत्पश्चात पद्मावती रिसोर्ट में समस्त पुलिस स्टाफ के लिए तनावमुक्त शिविर एवं ऊर्जा संवर्धन अभियान का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने किया इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने जीवन में राजयोग की अहम भूमिका के बारे में बताया पारुल दीदी ने स्वच्छ जीवन पद्धति के बारे में बताया माउंट आबू से पधारे हेमसिंह भाई ने अभियान का लक्ष्य बताया ब्रह्माकुमारी अंकिता दीदी ने स्व प्रबंधन के दौरान आत्मा एवं परमात्मा का ज्ञान दिया डॉ राधेश्याम जीने स्वास्थ्य एवं व्यसन मुक्ति के बारे में बताया गोविंद जी सोनी ने ह्रदय रोग निवारण के बारे में जानकारी दें ब्रम्हाकुमारी स्नेह लता दीदी में सभी को राजयोग का अभ्यास करवाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी श्री शंभू दयाल मीणा ने बताया के वर्तमान समय में मनुष्य को राजयोग की बहुत आवश्यकता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत ब्रम्हाकुमारी अनीता दीदी ने किया उसके बाद शाम को 4:00 बजे से एकलव्य बालिका छात्रावास मैं स्व परिवर्तन द्वारा विश्व परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अंकिता दीदी एवं स्नेहलता दीदी रहे इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायधीश परमवीर सिंह चौहान ने सभी छात्राओं को राजयोग सीखने की प्रेरणा दी एवं अपने जीवन में महान लक्ष्य निर्धारित करने को कहा जिला कारागृह व्यसन मुक्ति एवं संपूर्ण स्वास्थ्य का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के वक्ता डॉक्टर राधेश्याम रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवेंद्र सिंह चौहान ने सभी कैदियों को व्यसन से मुक्त होने की प्रेरणा दे एवं जिला चिकित्सालय मैं भी ह्रदय रोग निवारण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ राधेश्याम श्रोत्री एवं ब्रह्माकुमार जीपी सोनी रहे जिसके अंतर्गत राज योग द्वारा हृदय रोग निवारण की विधि एवं उपयोग बताए गए इस अवसर पर डॉ आर एस कच्छावा डॉ ओमप्रकाश दायमा डॉ रमेश शुक्ला डॉक्टर आलोक यादव डॉ पर्वत सिंह नर्सिंग अधीक्षक राधेश्याम शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे साथ साथ जनजाति बालिका खेलकूद छात्रावास मैं भी ऊर्जा संवर्धन कार्यक्रम के एवं स्वस्थ जीवन पद्धति पर कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बीके दिलीप एवं ब्रह्माकुमारी मधु दीदी रहे जिले में भारी वर्षा होने पर भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई एवं सभी जन को व्यसन मुक्त तनाव मुक्त स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन पद्धति अपनाने एवं जल संवर्धन ऊर्जा संवर्धन एवं शाश्वत योगिक खेती जैसे कई विषयों पर जानकारी दी गई एवं एवं जिले वासियों को जागरूक किया गया यह अभियान 15 सितंबर को बांसवाड़ा के लिए रवाना हुआ