News

Mahashivratri mahotsav Mela Inaugration Shantivan

 शांतिवन। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर आबू रोड स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय परिसर में ब्रह्माकुमारी संस्था के सोशल एक्टिविटी ग्रुप द्वारा शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में परमात्मा की सत्य पहचान देने के लिए झांकी बनायी गई और इसके साथ ही खेल-खेल में मूल्यों को जीवन में अपनाने की शिक्षा दी गई। झांकी में मुख्य आकर्षण का केंद्र पहाड़ों के बीच से निकलता हुआ शिवलिंग और दुखी मानव की झांकी रही। इस झांकी का उद्घाटन ब्रह्माकुमारी संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी सहित अनेक मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व पांच दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव मेले का उद्घाटन दादी जी के द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर दादी जी ने अनेक मुख्य अतिथियों के साथ शिवध्वजा रोहण किया और परमात्मा का संदेश दिया