प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ईश्वरीय की शाखा वैशाली नगर शिव वरदान भवन के बाहर वार्ड नंबर 59 के पार्षद वीरेंद्र वालिया की अगुवाई में वृक्षारोपण का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ इस अवसर पर बी के रूपा बी के ज्योति बी के वासु भाई बी के खुशी बी के शंकर भाई एवं बी के रमेश सहित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भाई बहन उपस्थित रहे।
अजमेर वैशाली नगर शिव वरदान भवन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम
