News

​सीआरपीएफ की ओर ​से ​जल संवर्धन और पर्यावरण रक्षा के लिए साईकिल रैली शांतिवन पहुंचने पर स्वागत कार्यक्रम

आरपीएफ की साइकिल यात्रा ब्रम्हाकुमारी शांतिवन कॉन्प्लेक्स में पहुंची वहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया साथ ही साथ स्वच्छता का भी कार्य कराया गया एवं वृक्षारोपण भी किया करीब 80 साइकिल यात्री इसमें भाग ले रहे हैं और इनकी यात्रा अहमदाबाद से दिल्ली इंडिया गेट तक जाएगी जिसमें स्वच्छता जल संवर्धन एवं शांति सद्भावना की स्थापना का लक्ष्य लेते हुए जन जागृति करते हुए यह यात्रा पूर्ण करेंगे ब्रह्मा कुमारीज में इन का भव्य स्वागत किया गया जिसमें ओम शांति रिट्रीट सेंटर दिल्ली से राजयोगिनी आशाबेन उपस्थित थी भ्राता करुणा जी जो मीडिया विंग के चेयर पर्सन उपस्थित रहे एवं बीके भारत अध्यक्ष सोशल एक्टिविटी ग्रुप आबू रोड भी उपस्थित रहेl