News

06-09-2019 (जयपुर से बीकानेर अभियान ) आज कोटपूतली नगर पालिका गार्डन में सायं प्रोग्राम रहा

 

(जयपुर से बीकानेर अभियान )
आज कोटपूतली नगर पालिका गार्डन में सायं प्रोग्राम रहा जिसमें बी.के. लक्ष्मी बहन, बी.के. रानी पिलीबंगा दीप प्रज्जवलित करते हुए डॉ भारती बहन जी ने व्यसन मुक्ति पर व्याख्यान दिया एवं भ्राता मेघराज भाई जी ने अपने आर्टरी ब्लॉकेज मेडिटेशन के द्वारा खुला उसका अनुभव सुनाया साथ ही ब्रह्माकुमारी चित्रा बहन जी ने मंच संचालन किया ।