News

06-09-2019 :म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान जयपुर से डूंगरपुर आज दोपहर अंता में पहुंचा

म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान जयपुर से डूंगरपुर आज दोपहर अंता में पहुंचा यहां कोटा सेंटर इंचार्ज उर्मिला दीदी अंता बारा इंचार्ज रूपरेखा दीदी एवं अन्य बीके भाई बहनों ने भव्य स्वागत के साथ-साथ पूरे अंता तहसील में शोभायात्रा निकाली और जगह-जगह इस अभियान की शोभायात्रा का का अंता निवासियों ने फूल मालाओं और पुष्प वर्षा से स्वागत किया और विशेष रूप से अभियान का जो मुख्य विषय स्वच्छता और पर्यावरण के तहत वर्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

2.जयपुर से डूंगरपुर अभियान के अंतर्गत अंता पहुंचने से पहले कोटा इंचार्ज उर्मिला बहन द्वारा कोटा बाईपास रोड पर अभियान का भव्य स्वागत किया

3. Mahatma Gopal Ram Mahavidhyalay Anta Bara.
Me principal Sri kamal Sharma ko Abhiyan K bareme explain karte
Is program me sahnirdeshak Sri badrilal, Suresh Sharma, Govind Sharma, Bantesh Kumar, nishant gangwal, Laxmi medam, priyanka khandewal, amruta khandewal, upasthit the
Isme 250 students ne bhi Abhiyan ka labh liya